इराक में आईएस के हमले में 2 की मौत, 4 घायल
इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों के हमले में अर्धसैनिक बल के एक सदस्य और एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए

बगदाद। इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों के हमले में अर्धसैनिक बल के एक सदस्य और एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने किरकुक पुलिस के मेजर अब्बास अल-ओबैदी के हवाले से बताया कि यह हमला शाम को उस समय हुआ, जब आईएस के आतंकवादियों ने बगदाद से करीब 250 किलोमीटर उत्तर अल-रशाद शहर के पास एक गांव पर गोलियां चलाईं।
अल-ओबैदी ने कहा कि गांव में अर्धसैनिक हाशद शाबी के सदस्यों ने हमलावरों से लड़ने के लिए सशस्त्र ग्रामीणों के साथ मिलकर काम किया, जो सैनिकों के आने के बाद घटनास्थल से भाग गए।
उन्होंने कहा कि हमलावरों के हताहत होने की तत्काल कोई खबर सामने नहीं आई है।
पिछले कुछ महीनों में इराकी सुरक्षा बलों ने आईएस आतंकवादियों के खिलाफ उनकी तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए घातक हमले किए हैं।
साल 2017 में इराकी बलों द्वारा आईएस को हराने के बाद इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। फिर भी आईएस शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।


