किशोरी की पहचान सार्वजनिक करने पर 2 पत्रकार गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की नीमच जिला पुलिस ने दुष्कर्म की शिकार एक किशोरी के साथ बातचीत को रिकॉर्ड करके वायरल करने और इसके माध्यम से किशोरी की पहचान सार्वजनिक करने के आरोप में दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है
नीमच। मध्यप्रदेश की नीमच जिला पुलिस ने दुष्कर्म की शिकार एक किशोरी के साथ बातचीत को रिकॉर्ड करके वायरल करने और इसके माध्यम से किशोरी की पहचान सार्वजनिक करने के आरोप में दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है।
जिले की सिंगोली थाना पुलिस ने दोनों पत्रकारों को कल रात आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था।
इस मामले में सिंगोली के दो पत्रकारों ने किशोरी को विश्वास में लेकर बातचीत की और उसका वीडियो बना लिया। बाद में पत्रकारों ने किशोरी के परिजन को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर, पत्रकारों ने बातचीत का वीडियो वायरल कर दिया।इससे किशोरी की पहचान सार्वजनिक हो गई।किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पत्रकारों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


