चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
कल रात थाना गंज पुलिस की रात्रि गश्त टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी

रायपुर। कल रात थाना गंज पुलिस की रात्रि गश्त टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी। इसी दौरान 2 व्यक्ति थाना गंज क्षेत्रांतर्गत संजय गांधी चौक पास संदिग्ध अवस्था में घुम रहे थे तथा अपने पास बैग रखें थे। जिस पर रात्रि गश्त ड्यिूटी में तैनात थाना गंज के सउनि शिवशंकर दुबे, आर कमर आलम सौरभ यादव एवं खगेश्वर राठिया द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ व रोकने की कोशिश करने पर दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे।
जिन्हें पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शिशुपाल छुरा निवासी बलांगीर ओडि़सा एवं शानू सोनी निवासी सागर म.प्र का होना बताया उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में 1 नग सब्बल, 1 नग पेचकस, 1 जोड़ी हैण्ड दस्ताना एवं चेहरा ढक़ने वाला कपड़ा रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा चोरी करने के उद्देश्य से दुकान की तलाश करना बताया।
जिस पर दोनों आरोपियों को थाना गंज लाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 1 नग सब्बल, 1 नग पेचकसए 1 जोड़ी हैण्ड दस्ताना एवं चेहरा ढक़ने वाला कपड़ा जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


