भागलपुर में अलग-अलग दुर्घटना में महिला समेत 2 की मौत
बिहार के भागलपुर जिले में आज अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई

भागलपुर। म। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किसनपुर मोड़ के निकट आज शाम बाइपास पर एक स्कार्पियो की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत कुमार के रूप मे हुई है और वह मनियापुर गांव का रहनेवाला था।
सूत्रों ने बताया कि वह अकबरनगर बाजार से मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा था कि रास्ते में किसनपुर मोड़ के पास पीछे से एक स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर गांव के पास आज गंगा की सहायक धार मे डूब जाने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त रेखा देवी (56) के रूप में की गई है और वह उसी गांव की रहनेवाली थी। ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया है। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।


