2 सैकड़ा बीएलओ रहे परेशान
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण काम के प्रशिक्षण के प्रति अफसर इतनी लापरवाही बरतेंगे, यह आज बीएलओ की ट्रेनिंग के दौरान देखने में आया

इटारसी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण काम के प्रशिक्षण के प्रति अफसर इतनी लापरवाही बरतेंगे, यह आज बीएलओ की ट्रेनिंग के दौरान देखने में आया। स्थानीय अफसरों ने बीएलओ को मोबाइल पर ट्रेनिंग की सूचना देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान ली। दोपहर 12 बजे से फ्रेन्ड्स स्कूल में होने वाली ट्रेनिंग 2 बजे के बाद प्रारंभ हो सकी और करीब ढाई सौ बीएलओ स्कूल परिसर में परेशान हाल घूमते रहे। ट्रेनिंग स्थल पर न तो कुर्सियां थीं, ना टेबिल। पीने के पानी की एक केन थी, जिसका पानी जल्द ही खत्म हो गया। होशंगाबाद से ट्रेनिंग देने आए युवक भी सुबह 11:30 से परेशान होते रहे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि बात किससे करे। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार को कई मर्तबा फोन लगाए, लेकिन उन्होंने काल रिसीव ही नहीं किया।
फ्रेन्ड्स स्कूल के सभागार शांति भवन में आज तीन विधानसभा के बूथ लेबल आफिसर्स की मोबाइल एप्स की ट्रेनिंग थी। होशंगाबाद से एसएनएस संस्था के पांच युवक बीएलओ रजिस्टर एप्लीकेशन की मोबाइल से संचालन की ट्रेनिंग देने आए थे। ये लोग करीब 11:30 बजे शांति भवन पहुंच गए थे, लेकिन न तो वहां कुर्सियां थी और ना ही कोई यह बताने वाला कि आखिर बीएलओ को क्या करना है। कोई पेड़ की छांव में खड़ा था, कोई बरामदे में तो कोई सभागार के मंच पर बैठकर अगले आदेश का इंतजार कर रहा था। इस दौरान तहसील कार्यालय से कर्मचारियों ने उनको बताया कि कुर्सियां आ रही हैं, जल्द ही प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।
डेढ़ बजे पहुंची कुर्सियां: बूथ लेबल आफिसर्स को मोबाइल एप्स का प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होना था, करीब ढाई सौ बीएलओ तय वक्त पर स्कूल परिसर में पहुंच गए थे। एक बजे तक उनका सब्र टूटने लगा था। ट्रेनिंग शुरु न हो जाए, इस चिंता में वे कहीं नाश्ता करने तक नहीं गए। कई बीएलओ ने कहा कि ट्रेनिंग में यदि हम लेट हो जाते तो हमें दंड मिल जाता, लेकिन, यहां व्यवस्थाएं ही नहीं की गईं। कोई स्थानीय अफसर भी देखने तक नहीं आया कि आखिर व्यवस्थाएं हैं या नहीं? ट्रेनिंग शुरु न हो जाए, इस चिंता में कई बीएलओ नाश्ता करने तक कहीं नहीं जा सके।
यहां से आए थे बीएलओ: इटारसी तहसील के तीन विधानसभा क्षेत्रों से बूथ लेबल आफिसर प्रशिक्षण प्राप्त करने आए थे। इसमें सिवनी मालवा, होशंगाबाद और सोहागपुर विधानसभा के गांव और शहर शामिल हैं। केसला ब्लाक, होशंगाबाद ब्लाक और सिवनी मालवा ब्लाक के गांव रामपुर, गुर्रा, पथरोटा, केसला, इटारसी, जमानी सहित कई गांव के बीएलओ फे्रन्ड्स स्कूल पहुंचे थे। इनमें से ज्यादातर लोग सुबह 11 बजे तक फ्रेन्ड्स स्कूल सभागार में पहुंच चुके थे। यहां उनको बैठने तक की व्यवस्थाएं नहीं मिलीं तो वे परेशान हो गए। यहां उनको सही जानकारी देने तक कोई जिम्मेदार उपलब्ध नहीं था।
यह था बीएलओ को मैसेज: मैसेज में वि.स. क्षेत्र 136 सिवनी मालवा, 137 होशंगाबाद, 138 सोहागपुर तहसील इटारसी के सभी बीएलओ एवं सुपरवायजर अधिकारियों को निर्देश थे कि 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे से फ्रेन्ड्स स्कूल में बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मोबाइल एप्प संबंधी जानकारी देंगे। सभी बीएलओ मतदाता रजिस्टर, मतदाता सूची एवं सर्वे संबंधी फार्मेट 1 से 8 तक में तैयार जानकारी लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। यह मैसेज जिला निर्वाचन कार्यालय होशंगाबाद तथा तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इटारसी की ओर से जारी था।
इनका कहना है
हां, बीएलओ का प्रशिक्षण था, अव्यवस्था संबंधी जानकारी आपसे ही प्राप्त हुई है। हम देखते हैं कि जिनको जिम्मेदारी थी, उन्होंने क्यों इसे ठीक से नहीं किया। जांच कराके जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तथा भविष्य मेें ऐसा न हो, यह भी तय किया जाएगा।
आरएस बघेल, एसडीएम


