गठबंधन की सीटें तय होते ही सपा के 2 गुटों में मारपीट
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के गठबंधन में सीटों का बंटवारा होने के साथ ही सपा के दो गुटों ने एक दूसरे से मारपीट की

संतकबीरनगर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के गठबंधन में सीटों का बंटवारा होने के साथ ही सपा के दो गुटों ने एक दूसरे से मारपीट की।
संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र समेत बस्ती मण्डल की तीन सीटें बसपा के हिस्से में चले जाने को लेकर सपाइयों और ख़ासतौर पर संभावित उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद भालचंद यादव के समर्थकों में भारी गुस्सा है। इसकी को लेकर शुक्रवार को सपाइयों के ही दो गुटों में मारपीट हो गइई।
खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल के मैदान में एक निजी टीवी चैनल के डिबेट के दौरान पूर्व सांसद भालचंद यादव के समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी करते हुए सपा नेतृत्व के विरुद्ध भी टिप्पणी की , इस पर जिलाध्यक्ष सहित अन्य सपा कार्यकर्ता उनके साथ हाथापाई करने लगे । इसके बाद दोनों गुटों में हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में जिला सचिव लालबहादुर यादव सहित कई लोग घायल हो गए। माहौल को तनावपूर्ण होता देख डिबेट रोकनी पड़ी।
गौरतलब है कि सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद भालचंद यादव को सपा नेतृत्व ने आश्वासन दिया था कि पूर्व में उनके साथ हुई नाइंसाफी और ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव में उनकी उपेक्षा और उनके बेटे का टिकट काटने की भरपाई करते हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगा । गठबंधन की सीटों के बंटवारे के बाद संतकबीरनगर सहित बस्ती मण्डल की तीनों सीटें बसपा के हिस्से में चले जाने से पूर्व सांसद समर्थक आक्रोशित हैं।


