बंगाल में करंट लगने से 2 हाथियों की मौत
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में हाई वोल्टेज केबल के संपर्क में आने से दो हाथियों की मौत हो गई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में हाई वोल्टेज केबल के संपर्क में आने से दो हाथियों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन का आरोप है कि पश्चिम मिदनापुर जिले के गुड़गुड़ीपल इलाके में एक बड़े मैदान के ऊपर लटकती बिजली की लाइनों को दुरुस्त न करने के कारण यह दुर्घटना घटी है।
प्रखंड वन अधिकारी, रवींद्रनाथ साहा ने कहा, "दो हाथियों के शव गुड़गुड़ीपल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नेपुरा गांव में शनिवार सुबह धान के खेत में पड़े हुए पाए गए। ऐसा लगता है कि बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हुई है।"
उन्होंने कहा, "कुछ हाई-वोल्टेज केबल इलाके में खतरनाक तरीके से नीचे तक लटके हुए हैं। इनके कारण खेत में काम करने वालों की भी मौत हो सकती है। हमने बिजली विभाग को सूचित कर दिया है।"
स्थानीय निवासियों ने कहा कि दोनों हाथी इलाके में पिछले कुछ दिनों से घूम रहे लगभग दो दर्जन हाथियों के एक झुंड का हिस्सा थे।


