Top
Begin typing your search above and press return to search.

मप्र में शनिवार से 2 दिवसीय यूथ महापंचायत

मध्य प्रदेश में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर शनिवार 23 जुलाई से दो दिवसीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है

मप्र में शनिवार से 2 दिवसीय यूथ महापंचायत
X

भोपाल। मध्य प्रदेश में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर शनिवार 23 जुलाई से दो दिवसीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के रविन्द्र भवन में 23 जुलाई को यूथ महापंचायत का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर एवं यूएनईपी के पूर्व ईडीऐरिक सॉल्हिम विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी।

दो दिवसीय यूथ महापंचायत में विभिन्न विषयों पर विचार-मंथन के लिए छह समानांतर सत्र होंगे। पहले दिन 23 जुलाई को पहले सत्र में ह्ययूथ फॉर एनवायरमेंट: यूथ्स रिस्पांसिबिलिटी फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचरह्य विषय पर यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम मुख्य वक्ता होंगे। ग्रुप कमांडर एनसीसी भोपाल, ब्रिगेडियर संजय घोष, सेंटर फॉर क्लाइमेट स्टडीज, आईआईएफएम प्रोफेसर भास्कर सिन्हा तथा आरजे रेडियो बुंदेलखण्ड वर्षा रैकवार पैनलिस्ट होंगे। इस सत्र में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल मॉडरेटर होंगे।

यूथ महापंचायत के दूसरे सत्र में यूथ एनबलिंग नेक्स्ट जेन स्टार्टअप्स: थिंकिंग बियॉन्ड कन्वेंशन विषय पर एमबीए चाय वाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लोरे मुख्य वक्ता होंगे। पैनलिस्ट के तौर पर एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के सीईओ रोनाल्ड फनार्डीस, कबाड़ी वाला के संस्थापक अनुराग असाटी, खाडिगी के संस्थापक उमंग श्रीधर होंगे। एमपी स्टार्टअप्स सेंटर के प्रमुख अभिषेक बार्डिया सत्र के मॉडरेटर होंगे। शाम को अहान शिक्षा संस्कृति समिति द्वारा चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर नाटक की प्रस्तुति एवं लोक नृत्य का कार्यक्रम होगा।

यूथ महापंचायत के दूसरे दिन चार सत्र होंगे। पहले सत्र में मेरा एमपी, मेरा गौरव: कॉन्ट्रिब्यूशन इन रिजुवेंटिंग प्राइड ऑफ एमपी विषय पर पद्मश्री चित्रकार भज्जू श्याम मुख्य वक्ता होंगे। भारतीय वायुसेना की पायलट अवनी चतुवेर्दी, पर्वतारोही भावना डेहरिया और रत्नेश पाण्डेय तथा चाय सुट्टा बार के संस्थापक अनुभव दुबे पैनलिस्ट होंगे। पत्रकार आकाश सोनी इस सत्र में मॉडरेटर के रूप में शामिल होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it