उदयपुर में 23 जून से 2 दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला आयोजित
राज्य के किसानों को कृषि जगत की नवीन तकनीकों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय किसान मेलों की श्रृंखला में उदयपुर संभाग का दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला 23 जून से आयोजित किया जाएगा

उदयपुर। राज्य के किसानों को कृषि जगत की नवीन तकनीकों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय किसान मेलों की श्रृंखला में उदयपुर संभाग का दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला 23 जून से आयोजित किया जाएगा।
उदयपुर में बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में आयोजित होने वाले किसान मेले के संबंध में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में आयोजित होने वाले इस मेले में संभाग भर से दो दिनों में करीब 20 हजार किसानों के भाग लेने की संभावना है।
जिला कलक्टर श्री मीणा ने बताया कि संभाग से 20 हजार से अधिक किसानों की मौजूदगी को देखते हुए मेला स्थल पर महंगाई राहत कैंप का सेटअप भी लगाया जाएगा। यहां पर संभाग का कोई भी किसान अपने दस्तावेजों के आधार पर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 9 योजनाओं में पंजीकरण करवा सकेगा। कलक्टर ने इसके लिए डीओआईटी संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल को व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


