गौतमबुद्ध नगर पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर क्षेत्र में मंगलवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर क्षेत्र में मंगलवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरजपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर मेट्रो डिपो गोल चक्कर से मकौडा की तरफ जाने वाले रास्ते में संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें सुखमीत और उसका साथी योगेेश उर्फ बच्ची घायल हो गय। दोनों घायल बदमाशों को पकड़ लिया गया। उनकी कार से
01 देशी पिस्टल , तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन बदमाशों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, हत्या, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 12 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।


