सारण में सात लाख 50 हजार रूपये लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से सात लाख 50 हजार रूपये की हुयी लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया

छपरा। बिहार में सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से सात लाख 50 हजार रूपये की हुयी लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।
सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि 06 सितंबर को जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव निवासी शादाम आलम अपने चाचा आजाद आलम के साथ सोनपुर के बैंक से सात लाख 50 हजार रूपये निकाल कर घर वापस लौट रहा था। उसने एक लाख रूपये अपनी पैंट की जेब में रखे थे, जबकि शेष सात लाख 50 हजार रूपये मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे थे। इसी दौरान महेशियां सुल्तानपुर सड़क पर सुल्तानपुर गांव के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे सात लाख 50 हजार रूपये रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने संबंधित थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही थी। इस घटना का उद्भेदन करने के साथ ही दो अपराधी अरविन्द कुमार और उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई राशि में से दो लाख 79 हजार रूपये एक मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।


