स्कूल बस के पेड़ से टकराने से 2 बच्चे घायल
मध्यप्रदेश के उज्जैन में अाज सुबह एक स्कूल बस के पेड़ से टकराने से उसमें सवार दो बच्चे घायल हो गए।

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में अाज सुबह एक स्कूल बस के पेड़ से टकराने से उसमें सवार दो बच्चे घायल हो गए।
परिजन का आरोप है कि बस का चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। पुलिस वाहन चालक का मेडिकल परीक्षण करा रही है।
पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि आज सुबह एक निजी स्कूल की बस नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।हादसे में 10 साल की उम्र से कम के दो छात्र घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है।उसके शराब के नशे में होने के आरोपों की जांच के लिए मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
प्रदेश के इंदौर में जनवरी महीने की शुरुआत में दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें चार बच्चों और वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
राजधानी भोपाल में भी दो दिन पहले एक स्कूल बस एक ट्रक से टकराने के बाद पलट गई थी, जिसमें उसमें सवार दो बच्चों को मामूली चोटें आईं थीं।
इंदौर की घटना के बाद से प्रशासन पूरे प्रदेश में स्कूल बसों, चालक-परिचालक और बसों में नियमों के पालन की जांच के अभियान को अंजाम दे रहा है।


