Top
Begin typing your search above and press return to search.

एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी के नाम पर ठगी में 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी लगवाने का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है

एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी के नाम पर ठगी में 2 गिरफ्तार
X

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी लगवाने का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है। जालसाज गिरोह में शामिल ठगों के कब्जे से बड़ी तादाद में फर्जी नियुक्ति पत्र, ज्वाइनिंग लेटर, फर्जी पहचान पत्र आदि जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार ठगों का नाम कुमार संभव (25) और लोकेश शर्मा (24) है। शुक्रवार देर रात आईएएनएस को यह जानकारी शाहदरा जिला डीसीपी दिनेश गुप्ता ने दी। डीसीपी के मुताबिक, "कैलाश नगर दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने दिसंबर 2019 में गांधी नगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक लोकेश और उसके दोस्त ने शिकायतकर्ता को बताया था कि वे उसकी 30 हजार रुपये महीने सैलरी वाली नौकरी एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में लगवा देंगे। इसके बदले करीब 3 लाख रुपये खर्च करना होगा।"

गांधी नगर में दी गई शिकायत के मुताबिक, "पीड़ित ने आरोपियों को 1 लाख रुपये रिश्वत के एडवांस दे दिए। बाकी रुपये नौकरी का ऑफर लेटर प्राप्त होने के बाद देने थे। सौदा तय होने पर आरोपी (ठग) लोकेश ने पीड़ित से उसके असली दस्तावेज (मार्क-शीट, प्रमाण पत्र) ले लिए। 26 दिसंबर 2019 को पीड़ित को एक नियुक्ति पत्र मिला। नियुक्ति पत्र एक ई-मेल से आया था। नियुक्ति पत्र में कहा गया था कि पीड़ित को 9 जनवरी 2020 को नौकरी ज्वाइन करनी है।"

इस मेल के बाद एक और मेल पीड़ित को मिला। इस दूसरे मेल में पीड़ित (शिकायतकर्ता) को चंडीगढ़ एअरपोर्ट पहुंचना है। इसके बाद लोकेश ने पीड़ित से कहा कि वो रिश्वत की बाकी बची हुई रकम भी उसके हवाले कर दे। क्योंकि अब ज्वाइनिंग होने वाली है। 10 जनवरी 2020 को उसे चंडीगढ़ के एक क्लब में ले जाया गया। वहां उसकी मुलाकात कुमार संभव नाम के अजनबी युवक से कराई गई। 16 जनवरी 2020 को शिकायतकर्ता के पास झीरकपुर (पंजाब) में ठग लोकेश मिला। लोकेश ने पीड़ित से उस दिन 80 हजार रुपये ले लिए।

बाद में पीड़ित को पता चला कि उसे ठग लिया गया है। क्योंकि जब पीड़ित ने असलियत पता की तो मालूम चला कि उसे दिया गया नियुक्ति और ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। इसी के बाद पीड़ित ने जनवरी 2020 में दिल्ली के गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत की पुलिस ने जब तफ्तीश की तो ठगी के इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने छापा मारकर कुमार संभव और लोकेश को गिरफ्तार कर लिया।

ठगों ने पुलिस को बताया कि ठगी का आइडिया उन्हें इंटरनेट से मिला था। डीसीपी शाहदरा के मुताबिक, इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस और एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी बता दिया गया है। तफ्तीश अभी जारी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it