Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में वर्ष 2016 में 2.6 फीसदी बढ़ा अपराध : एनसीआरबी

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से गुरुवार को जारी रपट में देशभर में दुष्कर्म, अपहरण, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराध के मामले 2016 में एक साल पहले के मुकाबले 2.6 फीसदी बढ़ गए थे

देश में वर्ष 2016 में 2.6 फीसदी बढ़ा अपराध : एनसीआरबी
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से गुरुवार को जारी रपट में देशभर में दुष्कर्म, अपहरण, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराध के मामले 2016 में एक साल पहले के मुकाबले 2.6 फीसदी बढ़ गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जारी एनसीआरबी की सालाना रपट के अनुसार 2016 में सं™.य अपराध के कुल 48,31,515 मामले देशभर में दर्ज किए गए। यह 2015 के अपराधों की तुलना में 2.6 फीसदी अधिक था।

कुल दर्ज आपराधिक मामलों में 29,75,711 मामले भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आने वाले अपराध की श्रेणी के थे। 18,55,804 मामले विशेष व स्थानीय कानून (एसएलएल) से संबंधित अपराध की श्रेणी में दर्ज किए गए थे।

रपट के आंकड़ों के मुताबिक आईपीसी के तहत दर्ज मामलों में 2016 में 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि एसएलएल के आपराधिक मामले 5.4 फीसदी बढ़ गए।

राज्यों में उत्तर प्रदेश में आईपीसी के तहत आपराधिक मामले सबसे ज्यादा 9.5 फीसदी दर्ज किए गए थे। दूसरे व तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश में 8.9 फीसदी और महाराष्ट्र में 8.8 फीसदी मामले दर्ज किए गए। केरल में देशभर के कुल आपराधिक मामलों में 8.7 फीसदी मामले दर्ज किए गए।

एनसीआरबी की रपट के मुताबिक, 2016 में आईपीसी के तहत देशभर में सबसे ज्यादा अपराध के मामले दिल्ली में उजागर हुए और दूसरे और तीसरे स्थान पर केरल और मध्यप्रदेश रहे। दिल्ली में कुल 37,37,870 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 32,71,262 के खिलाफ आरोपपत्र दर्ज हुए, 7,94,616 को दोषी करार दिया गया और 11,48,824 निर्दोष साबित हुए।

रपट के अनुसार 2016 में साइबर अपराध, दुष्कर्म, महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध, अपहरण, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि हत्या, बलवा, लूट व डकैती के मामलों में कमी दर्ज की गई।

2016 में साइबर अपराध में 6.3 फीसदी का इजाफा हुआ तो दुष्कर्म के 12.4 फीसदी मामले बढ़ गए। अपहरण के मामलों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी और बच्चों के विरुद्ध अपराध, जिसमें अपहरण और यौन अपराध से बच्चों की रक्षा के अधिनियम के तहत दर्ज मामले भी हैं, में पिछले तीन साल में लगातार बढ़ोतरी के साथ 13.6 फीसदी दर्ज की गई है।

महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 2.9 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं एससी एक्ट और एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले क्रमश: 5.5 फीसदी और 4.7 फीसदी बढ़ गए।

2016 में हत्या के मामलों में 5.2 फीसदी की कमी हुई तो बलवा के मामले 5 फीसदी घटे। डकैती के मामले में भी 4.5 की कमी दर्ज की गई। वहीं लूट के मामले 11.8 फीसदी घटे।

एनसीआरबी की इस रपट में 19 महानगरों में हिंसक अपराध, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराध, किशारों के अपराध, एससी/एसटी के खिलाफ अपराध, आर्थिक अपराध, साइबर अपराध, वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध और पुलिस और अदालत द्वारा पहली बार निपटाए गए मामलों को शामिल किया गया।

रिपोर्ट में पहली बार केंद्रीय पुलिस बल-सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ , एसएसबी, असम राइफल्स व अन्य केंद्रीय पुलिस संगठन जैसे राष्ट्रीय जांज एजेंसी द्वारा बरामद हथियार, ड्रग और मुद्रा को भी शामिल किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it