गुरुग्राम में 2.08 लाख नए मतदाताओं ने कराया पंजीकरण
इस साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में लाखों नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

गुरुग्राम । इस साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में लाखों नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गुरुग्राम के चार निर्वाचन क्षेत्रों में 2.08 लाख नए मतदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया है। गुरुग्राम के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और रिटर्निग ऑफिसर अमित खत्री ने कहा कि सबसे अधिक मतदाता बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े हैं, उसके बाद गुरुग्राम, सोहना और पटौदी का स्थान आता है।
उन्होंने कहा, "2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग से 9.96 लाख मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। अब 6,35,797 पुरुष और 5,69,218 महिला मतदाताओं के साथ यह संख्या 12.08 लाख तक पहुंच गई है।"
वहीं अधिकारी ने बताया कि साल 2009-2014 के बीच जुड़े नए मतदाताओं संख्या इससे भी अधिक थी। उस दौरान 5.15 लाख मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए थे।
खत्री ने बताया कि 2019 के संसदीय चुनावों से लेकर आगामी 21 अक्टूबर के विधानसभा चुनावों तक बीते छह महीनों में गुरुग्राम में 1.22 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।
बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्र में 70 प्रतिशत शहरी और 30 प्रतिशत ग्रामीण मतदाता हैं। कुल 3.95 लाख मतदाताओं में 2.08 लाख मतदाता पुरुष और 1.86 लाख मतदाता महिलाएं हैं। वहीं सूची में 78,897 नए मतदाता जुड़े हैं।
गुरुग्राम में चुनाव आयोग से 3.61 लाख मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1.89 लाख पुरुष और 1.71 लाख महिलाएं हैं। वहीं सूची में 65,141 नए मतदाताओं के नाम शामिल हुए हैं।
सोहना और पटौदी जैसे ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में क्रमश: 2.28 लाख और 2.19 लाख मतदाता हैं।
सोहना में 1.22 लाख पुरुष और 1.06 मतदाता महिला मतदाता हैं, जबकि पटौदी में 1.15 लाख पुरुष और 1.04 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।
हरियाणा विधानसभा में 90 सदस्यीय चुनाव 21 अक्टूबर को होगा, जबकि परिणाम 24 अक्टूबर को जारी होगा।


