Begin typing your search above and press return to search.
मुंबई 1993 बम विस्फोट मामले पर आज आएगा फैसला
मुम्बई के 1993 के श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में विशेष टाडा अदालत आज फैसला सुनाएगी
मुंबई। मुम्बई के 1993 के श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में विशेष टाडा अदालत आज फैसला सुनाएगी। दोषियों में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम, मोहम्मद दौसा, मुस्तफा दौसा , करीमुल्ला शेख और अब्दुल रशीद खान शामिल हैं।
टाडा अदालत ने इन सभी को इस वर्ष 16 जून को दोषी ठहराया था। मुस्तफा दौसा का दोषी करार दिए जाने के बाद 28 जून को उसकी मौत हो गई थी। इन विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। सरकारी पक्ष ने इनमे से तीन को फांसी की सजा और दो को आजीवन कारावास की सजा की मांग की थी।
Next Story


