Top
Begin typing your search above and press return to search.

1984 सिख दंगा: 'जो हुआ, सो हुआ के बयान पर मोदी ने कांग्रेस को घेरा

रोहतक रैली में पित्रोदा के बयान पर मोदी ने कहा कि इनके लिए जीवन की कोई कीमत नहीं

1984 सिख दंगा: जो हुआ, सो हुआ के बयान पर मोदी ने कांग्रेस को घेरा
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1984 के सिख जनसंहार पर कांग्रेस की ओवरसीज इकाई के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर करारा हमला करते हुए आज कहा कि देश पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है उसका प्रतीक सिख दंगों पर पार्टी के तीन शब्द हैं..‘हुआ तो हुआ’

वर्ष 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर गुरुवार को पित्रौदा ने कहा था, “अब क्या है 84 का।” आपने (मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए। वर्ष 84 में जो हुआ, वो हुआ।”

मोदी ने 12 मई को लोकसभा के छठे चरण में हरियाणा की 10 सीटों पर मतदान के सिलसिले में रोहतक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित रैली को लेकर श्री पित्रौदा के इस बयान पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि देश पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है, उसका प्रतीक सिख दंगों पर कल बोले गये उसके नेता के तीन शब्द हैं.. ‘हुआ तो हुआ’ ये शब्द कांग्रेस का चरित्र, मानसिकता और इरादे हैं।

उन्होंने कहा कि यह नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार हैं। यह स्वर्गीय राजीव गांधी के अच्छे दोस्त और राहुल गांधी के गुरु हैं। इनके लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है। मोदी ने मतदाताओं से अपील की “आपको कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस ने 70 साल तक देश कैसे चलाया है, उनका दिमाग कैसे चलता है, उनकी खोपड़ी में कैसा अहंकार भरा है, ये कल केवल तीन शब्दों में उन्होंने खुद ही समेट दिया।”

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय हजारों सिखों को घरों से बाहर निकालकर मारा गया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है “ हुआ तो हुआ’। इन दंगों में हजारों सिखों के घर-दुकानें जला दिये गये। सैकड़ों सिखों को पेट्रोल-डीजल डालकर जला दिया गया। गले में टायर डालकर आग लगा दी और कांग्रेस कह रही है कि “ हुआ तो हुआ”।

उन्होंने कहा कि 1984 के इन दंगों में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य प्रदेशों में सिखों को निशाना बनाया गया और हमलावरों का नेतृत्व कांग्रेस ने किया। ये पाप कांग्रेस के हर छोटे.बड़े नेता ने किया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है “हुआ तो हुआ”।

चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए समर्थ लोगों का अपमान किया जाता है, उनकी पहचान को ऊपर नहीं उठने दिया जाता है। भाखड़ा.नांगल बांध की सोच सर छोटूराम की थी,लेकिन उनको कभी इसका श्रेय ही नहीं दिया गया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि दिल्ली में जो कांग्रेस के नामदार हैं, उनके जो रिश्तेदार हैं, उन्होंने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मिलकर क्या-क्या गुल खिलाए हैं, ये भी पूरा देश जानता है। किसान की जमीन कौड़ियों के दाम पर हड़प ली और फिर उस पर भ्रष्टाचार की खेती की गयी।

उन्होंने कहा कि खेल का मैदान हो, खेती हो या राष्ट्र रक्षा के यहां के जांबाज हमेशा आगे रहे हैं। राष्ट्र रक्षा के लिए हर पल तैयार रहने वाले, मिट्टी से सोना उगा कर देश का पेट भरने वाले और खेल के मैदान में देश को गौरव दिलाने वाले हरियाणा और रोहतक के सभी लोगों का अभिवादन करते हुए श्री मोदी ने कहा आज पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। वर्ष 2014 में देश आर्थिक ताकत के रूप में विश्व में ग्यारहवें स्थान पर था और आज छठे नंबर पर है और पांचवें स्थान पर आने के लिए प्रयासरत है।

मोदी ने कहा कि देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत हो या आपके हाथ में मोबाइल फोन, आज इन सबका देश में ही उतपादन हो रहा है। अब देश ने जल,थल,नभ के साथ-साथ अंतिरक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता हासिल कर ली है। उन्होंने कहा,“बीते पांच वर्ष में देश ने जो कुछ हासिल किया, वह आपके एक वोट ने किया है। यह आपके वोट की ताकत है, ये सब कुछ हरियाणा के मजबूत इरादों ने किया है। आपने 2014 में दिल्ली में एक मजबूत और ईमानदार सरकार नहीं बनाई होती तो यह संभव नहीं हाेता।”

उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच पाकिस्तान के आतंकवादी देश पर हमले करते रहे और कांग्रेस की कमजोर सरकार रोती रही लेकिन इस चौकीदार ने इस नीति को बदला है। सरकार ने सपूतों को खुली छूट दी है और सीमा में बांधकर नहीं रखा है। श्री मोदी ने कहा कि जब समझौता विस्फोट हुआ था तो पाकिस्तान के आतंकवादियों को भगा दिया गया और निर्दोष लोगों को फंसा दिया गया। कांग्रेस के दरबारियों ने जोर.जोर से चिल्लाना शुरू किया कि ये हिंदू आतंकवाद है।

लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों से पहले 1984 के सिख दंगों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलवार होती जा रही है। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विवादित बयान से भाजपा को नया हथियार मिल गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईओसी प्रमुख सैम पित्रोदा के 1984 दंगों पर दिए गए बयान पर जमकर हमला किया। रोहतक रैली में पित्रोदा के बयान पर मोदी ने कहा कि इनके लिए जीवन की कोई कीमत नहीं है।

इनके ये तीन शब्द कांग्रेस के चरित्र को दर्शाते हैं। मोदी ने कहा कि 'देश पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है, उसका प्रतीक है कल बोले गए तीन शब्द, ये (शब्द) ऐसे नहीं निकले हैं। ये शब्द कांग्रेस का चरित्र हैं, मानसिकता हैं और इरादे हैं। वे तीन शब्द कौन से हैं, 'हुआ तो हुआ।

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि, 'कल कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक ने चीख-चीखकर 1984 के दंगों के बारे में कहा कि 84 का दंगा हुआ तो हुआ। आपको पता है कि यह नेता कौन है। यह नेता गांधी परिवार का सबसे करीबी है, राजीव गांधी के अच्छे दोस्त और आज के जो कांग्रेस के नामदार उनके गुरु हैं। इन्होंने कल साफ-साफ बोल दिया कि अगर चौरासी हुआ तो...हुआ तो हुआ।'

बतादें कि, पित्रोदा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 1984 दंगों में जो हुआ सो हुआ, लेकिन मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि उसने पांच सालों में क्या काम किए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it