कर्नाटक विधानसभा में भोजनावकाश तक 195 नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
कर्नाटक विधान सभा में आज शाम होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले भोजनावकाश तक 195 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली, अस्थायी अध्यक्ष के जी बोपैया ने सदन की कार्यवाही शुरु करते हुए नवनिर्वाचित विधायकों को शप

बेंगलुरु। कर्नाटक विधान सभा में आज शाम होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले भोजनावकाश तक 195 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली, अस्थायी अध्यक्ष के जी बोपैया ने सदन की कार्यवाही शुरु करते हुए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा ने सबसे पहले शपथ लेकर प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने तथा बाद में अन्य विधायकों ने पांच-पांच के समूह में शपथ ग्रहण किया।
विधान सभा की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व स्थगित होने तक कांग्रेस खेमे में चिंता की लहर फैली हुयी थी क्योंकि इसके दो नवनिर्वाचित विधायक आनंद सिंह (विजयनगर) और प्रताप गौडा (मसकी) तबतक सदन में नहीं पहुंचे थे।
शपथ ग्रहण लेने की प्रक्रिया 3.45 बजे तक चलेगा जबकि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप चार बजे शक्ति परीक्षण होगा।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विधान सौध के इर्द-गिर्द सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। विधान साैध की चाराें अाेर अभूतपूर्व सुरक्षा बंदाेबंस्त है, क्याेंकि यहीं विधानसभा है। विधायकाें के शपथ ग्रहण समाराेह के दाैरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए यहांं क्षमता से तीन गुना अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।


