पांडेय और धोनी के तेवरों से भारत के 188
पांडेय और धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 9.2 ओवर में 98 रन की अविजित साझेदारी की और भारत को चार विकेट पर 90 की नाजुक स्थिति से उबार लिया

सेंचुरियन। मनीष पांडेय नाबाद 79 और महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 52 के आक्रामक अर्धशतकों तथा उनके बीच 98 रन की तूफानी साझेदारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को चार विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
पांडेय और धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 9.2 ओवर में 98 रन की अविजित साझेदारी की और भारत को चार विकेट पर 90 की नाजुक स्थिति से उबार लिया। पांडेय और धोनी के आक्रामक तेवरों से भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 103 रन बटोरे।
पांडेय ने 48 गेंदों पर नाबाद 79 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए जबकि धोनी ने शुरुआती धीमेपन के बाद रफ़्तार पकड़ी और 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाए। पांडेय और धोनी दोनों ने अपने दूसरे ट्वंटी 20 अर्धशतक बनाये। पांडेय का यह सर्वश्रेष्ठ ट्वंटी 20 स्कोर था।
भारत ने टॉस हारने के बाद ख़राब शुरुआत की। ओपनर रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और दूसरे ओवर में जूनियर डाला की गेंद पर पगबाधा हो गए। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
शिखर धवन और सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़ डाले लेकिन भारत ने इसके बाद एक रन के अंतराल में शिखर और जोरदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के विकेट गंवा दिए। शिखर को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने आउट किया।
शिखर ने 14 गेंदों पर 24 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। शिखर का विकेट गिरने के बाद मैदान में उतरे विराट डाला की गेंद को पर विकेटकीपर क्लासेन को कैच थमा बैठे। रैना और पांडेय फिर टीम के स्कोर को 90 तक ले गए।
रैना विकेट पर जम चुके थे लेकिन फेहलुकवायो की गेंद पर पगबाधा हो गए । रैना ने 24 गेंदों पर 31 रन में पांच चौके जड़े। रैना के आउट होने के बाद
पांडेय और धोनी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने अंतिम पांच ओवरों में जमकर चौक्के- छक्के लगाए। धोनी ने आखिरी ओवर में 18 रन ठोके जिससे भारत 188 तक पहुंच गया।


