Begin typing your search above and press return to search.
महाराष्ट्र में कोरोना के 1849 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 1849 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान तीन लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 1849 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान तीन लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 80,47,455 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1,48,104 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में 1853 मरीज कोविड ठीक हुए और इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 78,86,348 हो गयी है। वर्तमान में रिकवरी दर 98 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है।
राज्य में इस समय 13,003 सक्रिय मामले हैं।
Next Story


