दूसरे की जमीन दिखाकर 180 लोगों को ठगा, रिमांड पर आरोपी से पूछताछ
180 लोगों से ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है

कोरबा । लैंको पावर प्लांट के सामने आवासीय कालोनी की योजना बताकर कम कीमत में अच्छा प्लाट दिलाने का सब्जबाग दिखा कर 1-2 नहीं बल्कि लगभग 180 लोगों से ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है। गहन पूछताछ में आरोपी ने कई राज उगले हैं। किसी तरह की कोई कालोनी की योजना बगैर ही लोगों को ठगने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस कार्य में सहयोगी उसके साथी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी हटरी चौक के पास निवासरत एवं इलेक्ट्रानिक्स दुकान के संचालक कमल सागर, अनिता यादव सहित लगभग 180 लोगों के साथ यह ठगी रायपुर निवासी विनोद सोनी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक यदुमणी सिदार ने बताया कि व्यवसायी कमल सागर की पहचान वर्ष 2013 में रायपुर के टिकरापारा निवासी विनोद सोनी से हुई थी।
विनोद सोनी कुछ दिनों बाद अपने साथी कन्हैय्या चैहान के साथ कई बार कमल से मिला। उसने लैंको प्लांट के सामने सांई डेवलपर्स की सांई पावर सिटी नामक आवासीय कालोनी बनने की जानकारी दी साथ ही कालोनी का ले आऊट भी दिखाया।
कम कीमत में कार्नर का प्लाट दिलाने का सब्जबाग दिखाया और कमल सागर इनकी बात में आ गया। दिसंबर 2013 में उससे बुकिंग के लिए 51 हजार रुपए लिया गया। इसके बाद मई 2016 तक कई किश्त लेते हुए 4.50 लाख रुपए उन दोनों ने ले लिया। पूरी रकम जमा होने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं कराई और न ही रकम वापस किया। बाद में विनोद और कन्हैया ने मोबाइल रिसीव करना भी बंद कर दिया। दोनों ने अपना स्थानीय पता कुसमुंडा में होना बताया था किन्तु जब कमल कुसमुंडा में बताए गए पते पर पहुंचा तो वहां से दोनों पार्टनर भाग चुके थे। कमल ने लैंको प्लांट के सामने जाकर पता किया तो वहां कोई कालोनी ही नहीं बन रही थी। ठगी का आभास होने पर कमल ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत पर जांच उपरांत विनोद सोनी और कन्हैया के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया। विनोद सोनी रायपुर में भी इसी तरह कूटरचना कर धोखाधड़ी के मामले का आरोपी है और रायपुर जेल में निरूद्ध है। उसे प्रोटेक्शन वारंट में गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। स्थानीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया जबकि उसका साथी कन्हैय्या चैहान फरार है। विनोद सोनी के मुताबिक वह कोरबा में लगभग 180 लोगों को ठग चुका है। वह दूसरों की जमीन दिखाकर उसे दिलाने के नाम पर लोगों से अग्रिम राशि ले लिया करता था।
ऐसा करते वह कोरबा की अनिता यादव समेत सैकड़ों लोगों से 4-4 लाख रुपए ले चुका है। कमल सागर से प्लांट के बहाने ढाई साल के भीतर 4.50 लाख रुपए ठगने के अलावा दोनों आरोपी कमल की दुकान से उधारी में फ्रिज, सिलिंग पंखा समेत अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान भी ले जा चुके हैं। कमल को कुल 5 लाख रुपए की चपत इन्होंने लगायी है। कोतवाली थाना प्रभारी ने नगरजनों से कहा है कि इस तरह की ठगी के शिकार लोग अपनी शिकायत दर्ज कराएं।


