Begin typing your search above and press return to search.
फिलीपीन्स में भूस्खलन के कारण 180 लोगों की मौत
फिलीपीन्स के दक्षिणी इलाके में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण भूस्खलन और बाढ में करीब 180 लोगों की मौत हो गयी तथा बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं।

मनीला। फिलीपीन्स के दक्षिणी इलाके में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण भूस्खलन और बाढ़ में करीब 180 लोगों की मौत हो गयी तथा बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं।
Over 180 killed in Philippines landslides
— ANI Digital (@ani_digital) December 24, 2017
Read @ANI story| https://t.co/oVCzoduME9 pic.twitter.com/zBdmHo9cWh
पुलिस तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने आज कहा कि यह हादसा दक्षिणी द्वीप मिनदानाओ में हुआ है। टूबोड शहर के एक अधिकारी रयान काबुस ने कहा कि अभी तक इन रिपाेर्टों की पुष्टि नहीं हो सकी है जिनमें कहा गया है कि भारी बारिश के बाद अचानक हुए भूस्खलन से एक गांव दब गया है।
Next Story


