18 साल से लगातार काली माई की स्थापना
श्री बाला दरबार में विगत 18 साल से काली माँ की मूर्ति की स्थापना की जा रही

खरोरा। श्री बाला दरबार में विगत 18 साल से काली माँ की मूर्ति की स्थापना की जा रही है। यह शुरुआत सन् 2000 से हुई सब जगहों में दुर्गा माँ की मूर्ति की स्थापना होती है ।
मन्दिर के पुजारी पं धनंजय शर्मा ने नवरात में काली की पूजा का सोच के काली माई की मूर्ति स्थापना करना शुरू किये । और अनवरत रूप से 18 वर्ष से माता की झांकी का दर्शन अंचल में एक मात्र स्थान में होता है।इनकी पूजा के लिए अंचल के लोगो में बहुत उत्साह रहता है ।
काफी संख्या में काली माँ का दर्शन करने भक्त लोग आते हैं। पण्डित ने बताया कि पूर्व में मन्दिर के छत में जहां श्रीमाता त्रिपुर सुंदरी विराजित हैं।
उसी स्थान में काली माँ की स्थापना की जाती थी । और अब मन्दिर प्रांगण में माता जी के दिव्य दर्शन सुलभ होते हैं। इस समिति का नाम प्रेमाम्बा काली पूजा समिति है जिनके सदस्य राम शर्मा मोली शर्मा आयुष मिश्रा दिशांत ओम प्रकाश देवांगन कमलेश साहू चोवा राम मनहरण साहू हैं।


