सीरिया में हवाई हमले में 18 सरकार समर्थक लड़ाके ढेर
सीरिया के पूर्वी इलाके में मध्य रात्रि के बाद किये गये हवाई हमले में कम से कम 18 सरकार समर्थक लड़ाके मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये

दमिश्क। सीरिया के पूर्वी इलाके में मध्य रात्रि के बाद किये गये हवाई हमले में कम से कम 18 सरकार समर्थक लड़ाके मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये।
युद्ध पर निगरानी रखने वाली संस्था सीरियाई आब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात लड़ाकू विमानों ने इराकी सीमा के पास सीरिया के डेर अल-जोर प्रांत के अल बुकामल शहर एवं इसके आस-पास के इलाकों में ईरानी सैन्य ठिकानों तथा हथियार डिपो पर इन हमलों को अंजाम दिया।
सीरियाई आब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक मारे गये लोगों में ईरानी एवं उनके सहयोगी संगठनों के लड़ाके शामिल थे। हमला करने वाले युद्धक विमानों की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है।
इस बीच सीरिया की सरकारी मीडिया ने इस हमले को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।
इससे पहले जून 2018 में अल-बुकामल के पास इजराइली हवाई हमले में 55 ईरानी और ईरान समर्थक लड़ाके मारे गये थे।


