एनजीटी का उल्लंघन करने पर 18 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
जिलाधिकारी बीएन. सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी दादरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी दादरी एवं विसरख तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सघन जांच अभियान चला

ग्रेटर नोएडा। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिलाधिकारी बीएन. सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी दादरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी दादरी एवं विसरख तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया।
जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जिन निर्माण साइटों पर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए डस्ट उड़ाई जा रही थी वहां से 18 व्यक्तियों को धारा 151 ने तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। उपजिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा गैलेक्सी बिल्डर सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, टाउन सेंट्रल पीकेएस ग्रुप सेक्टर-16 बी, ईकोटेक-12 में पेट्रोल पंप के निर्माण साइट तथा सेक्टर-2 पटवारी में निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य के दौरान डस्ट उड़ाई जा रही थी और एनजीटी के नियमों का उल्लांघन किया जा रहा था। इस कड़ी में चारों साइड से 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए प्रदूषण एक्ट एवं 151 की कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी बीएन. सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार आगे भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अत: समस्त बिल्डर्स एवं अन्य संस्थाएं एनजीटी के नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।


