Begin typing your search above and press return to search.
महाराष्ट्र में कोरोना से 17974 संक्रमित , 694 की मौत
महाराष्ट्र में गुरुवार को 1216 नये मामलों के सामने आये और कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 974 हो गये

मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार को 1216 नये मामलों के सामने आये और कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 974 हो गये।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज देर रात दी गई जानकारी में पिछले 24 घंटे में 43 रोगियों की मृत्यु से वायरस से मरनेवालों की कुल संख्या 694 पर पहुंच गई।
बृहंन मुंबई निगम(बीएमसी) के अनुसार वाणिज्यिक नगरी में इस दौरान 692 नये मामलों से कुल संक्रमित 11 हजार 219 हो गए।
मुंबई में इस दौरान 25 मरीजों की मृत्यु से मृतक 437 हो गए। आज मृतकों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं थी। मुंबई में आज 148 वायरस मुक्त हुए और अब तक 2435 स्वस्थ हो चुके हैं।
बीएमसी के अनुसार इस दौरान विश्व के सबसे घनी आबादी वाले झुग्गी कलस्टर धारावी में 50 नये मामलों से कुल संक्रमण प्रभावित 783 हो गए। धारावी में कोरोना में 21 रोगियों की यह वायरस जान भी ले चुका है।
Next Story


