तहसील दिवस पर 179 शकायतें दर्ज 11 का निस्तारण
जिले की तीनों तहसीलों में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा(देशबन्धु)। जिले की तीनों तहसीलों में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया जहां पर 179 शिकायतें दर्ज हुई, इसमें 11 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण किया। जिलाधिकारी किसानों के हितार्थ अपने न्यायालय में व्यस्त होने के कारण उनके स्थान पर दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत द्वारा तहसील दिवस की अध्यक्षता की गई।
इस अवसर पर एडीएम ने जनता की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में जो शिकायतें जनता की दर्ज हुई है उनका निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ करते हुए उसकी सूचना शिकायत कर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए।
उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों द्वारा निस्तारण तत्परता के साथ इस प्रकार किया जाए कि प्रत्येक शिकायत में ए श्रेणी प्राप्त हो। सदर तहसील दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जनता की समस्याएं सुनी यहां पर 25 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया। जेवर तहसील में भी तहसील दिवस में 63 शिकायतें दर्ज हुई और 3 का मौक पर निस्तारण किया गया।


