बुलंदशहर में 17 नये कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 1888
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को डिप्टी सीएमओ सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 1888 हो गई

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को डिप्टी सीएमओ सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 1888 हो गई।
डिप्टी सीएमओ डा0 गौरव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 17 नये संक्रमित मिले। इनमें बुलंदशहर के जज कंपाउंड सीएमओ ऑफिस जिला जेल केपी रोड मौहल्ला देवीपुरा तथा मिर्जापुर में एक-एक,बुलंदशहर में सात नये संक्रमित मिले। खुर्जा तहसील के अरनिया कस्बे में पांच ,सिकंदराबाद में तीन कस्बा डिबाई ऊंचा गांव में एक-एक संक्रमित मिला है।
गौरतलब है कि इस समय जिले के दो एएसपी सहित छह पुलिस अधिकारी और 10 पुलिसकर्मी, जिला जेल के डिप्टी जेलर सहित 52 कर्मचारियों और डीएम कॉलोनी से पाच लोग का क्वांरनटाइन सेंटर में उपचार चल रहा है । डिप्टी सीएमओ रोहतास यादव की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद आज एक अन्य अधिकारी भी संक्रमित मिला है।
उन्होंने बताया कि आज 37 लोग स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिए। अभी तक 1508 लोग ठीक हो चुके हैं । जिले में 341 कोरोना एक्टिव मरीज हैं तथा 39 की मौत हो चुकी है।


