नोएडा में कोरोना के 17 नए मामले, क्लस्टरों की होगी निगरानी
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को 17 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 323 हो गई। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया कि 17 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 मरीज सरफाबाद सेक्टर-73 नोएडा के निवासी हैं। ये हैं- 39 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय किशोरी, 17 वर्षीय किशोर, 19 वर्षीय युवती और 26 वर्षीय पुरुष।
उन्होंने कहा, "27 वर्षीय दो युवक और 23 वर्षीय एक युवती जो नोएडा सेक्टर-81 के नगला चरणदास मोहल्ले के निवासी हैं, कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी निवासी 23 वर्षीय एक युवक और सेक्टर-5 के हरौला निवासी 35 वर्षीय एक युवक भी संक्रमित है।"
दोहरे ने बताया कि 49 वर्षीय पुरुष और 29 वर्षीय महिला जो ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के निवासी हैं, जांच में संक्रमित मिले हैं। सेक्टर-49 के बरौला निवासी 42 वर्षीय एक पुरुष और सेक्टर-53 के गिजहोड़ निवासी 33 वर्षीय एक पुरुष भी संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले से 5 मरीजों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स से घर भेजा गया है और 2 मरीजों को दिल्ली के एक अस्पताल से घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-81 स्थित नगला चरणदास में एक हेल्थ कैम्प बनाया गया है, जहां 140 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं।
पिछले 3 दिनों से नोएडा में जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के 400 कर्मचारियों के लिए स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य शिविर चलाया गया। पूरी बिल्डिंग का सेनिटाइजेशन किया गया है और 267 कर्मचारियों को स्वास्थ्य शिविर में मेडिकेशन दिया गया है। कोविड-19 के परीक्षण के लिए सभी करीबी संपर्कों को क्वारंटाइन किया गया है। जी मीडिया के 252 कर्मचारी जो घर में ही क्वारंटाइन हैं, उनकी निगरानी की जा रही है।
जी मीडिया के चौथे माले को संक्रमण से बचाने के लिए सील कर दिया गया है। जी मीडिया के सभी कर्मचारियों के परिवार को भी निगरानी में रखा गया है।
नोएडा में क्लस्टरों की पहचान की गई है। इन सभी क्लस्टरों में कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं और स्वास्थ विभाग व प्रशासन की तरफ से इन सभी छेत्रों पर अलग से ध्यान दिया जा रहा है।
इन सभी छेत्रों के लिए गहन निगरानी और सैनिटाइजेशन अभियान की योजना बनाई गई है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं, ताकि हर कोई वहां जाकर इनफ्लुएंजा जैसी बीमारी के लक्षणों की डॉक्टरों से जांच करा सके।
जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 323 हो गई है। इनमें से 221 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में इस समय 97 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।


