शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से दो सवारी वाहनों में सवार 17 यात्रियों की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से दो सवारी वाहनों में सवार 17 यात्रियों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर जमौका के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेम्पों में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया और ट्रक बगल से जा रहे एक मैजिक पर पलट गया।
उन्होने कहा कि इस हादसे में टेम्पो और मैजिक पर सवार दस लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में चार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं।


