अफगानिस्तान में बाढ़ में 17 मरे, 23 घायल
अफगानिस्तान के दो प्रांतों में हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए हैं

मजार-ए-शरीफ (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के दो प्रांतों में हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह मौसमी आपदा पिछले 48 घंटों के दौरान बाल्ख प्रांत के चारहार किंट, चिमताल, शुलगारा और खुल्म जिलों में घटी, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि बाढ़ में सैकड़ों एकड़ भूमि बह गई और कई गांव गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। सुरक्षा बलों ने कुछ प्रभावित इलाकों में लोगों को आपात सहायता मुहैया कराई है।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल खलील आसिर ने कहा कि बारिश, तेज हवाएं और बाढ़ का पानी ताखार प्रांत के रुस्ताक, चाल फारखार और वोरसाज जिलों के निवासियों को लगातार मुसीबत में डाले हुए है। यहां नौ लोगों की मौत हो चुकी है, और 21 अन्य घायल हुए हैं।
बाढ़ के कारण प्रांत में 200 एकड़ कृषि भूमि बह गई और पड़ोसी कुंदुज प्रांत को जाने वाला राजमार्ग बंद हो गया है।
अफगान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ में पिछले 10 दिनों में 34 लोगों की मौत हो चुकी है।


