Begin typing your search above and press return to search.
युवक से 17 नग अंग्रेजी व देशी शराब जप्त
खरसिया रायगढ़ मार्ग पर पंचमुखी मंदिर के पास पुलिस ने ग्रामीण को अंग्रेजी एवं देशी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया
खरसिया। खरसिया रायगढ़ मार्ग पर पंचमुखी मंदिर के पास पुलिस ने ग्रामीण को अंग्रेजी एवं देशी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह शराब वह विक्रय के इरादे से लेकर जा रहा था। उसके पास से 3 लीटर 600 एम.एल. शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत कार्यवाही की।
पुलिस सूत्रों से जानकारी के मुताबिक ग्राम बानीपाथर निवासी गणेश राम रौतिया पिता ननकी राम रौतिया उम्र 36 वर्ष 8 नग अंग्रेजी गोल्डन गोवा एवं 9 नग देशी प्लेन मदिरा लेकर जा रहा था।
उसे चौकी प्रभारी सी.एम. मालाकार के मार्गदर्षन में उमाशंकर लहरे एवं देवनन्दन राठिया की टीम ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रोक कर पूछताछ की तो शराब को अवैध पाया तब पुलिस टीम ने शराब को जप्त कर गणेश राम रौतिया को 34 (1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
Next Story


