प्रशासन ने रुकवाएं 17 बाल विवाह
कलेक्टर के. सी. देवसेनापति के निर्देशन में बाल विवाह के रोकथाम के लिये प्रशासन सक्रिय रहा जिससे सप्ताह भर में करीब 17 बाल विवाह रोकवाये गये

सूरजपुर। कलेक्टर के. सी. देवसेनापति के निर्देशन में बाल विवाह के रोकथाम के लिये प्रशासन सक्रिय रहा जिससे सप्ताह भर में करीब 17 बाल विवाह रोकवाये गये। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मुक्तानंद खुंटे के मार्गदर्शन में जिले के सभी पंचायतों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सेक्टर बना कर सम्पन्न कराया गया जियमें बाल विवाह के रोकथाम पर प्रशिक्षण दिया गया था।
फलस्वरुप पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई को प्राप्त सूचना के आधार पर पिछले एक सप्ताह में 17 बाल विवाह रोके गये हैं। जबकि जिले में टीम ने अब तक 39 बाल विवाह रोकने में सफलता पाई है। कुछ मामलों में तो लड़कियां स्वयं से अपनी बाल विवाह की सूचना देने लगे हैं। इस सप्ताह बाल विवाह में सूरजपुर विकास खण्ड के महेशपुर, कोट, रामानुजनगर विकास खण्ड के तिवरागुड़ी में 05 भैयाथान के चैनपुर 01 खोपा में 02 मोहली में 01 कुसमुसी में 02 ओड़गी विकास खण्ड के पाल केवरा खैरा में 01 प्रेमनगर के नमना में 01 बाल विवाह रोके गये।ज्ञात हो जिले में विगत तीन वर्षो से बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और विगत वर्षो से लगभग 200 बाल विवाह रोके गये थे। इसे ध्यान में रख कर इस वर्ष पुरे जिले में इसके लिए व्यापक जागरुकता अभियान व प्रशिक्षण के कार्यक्रम कराये गये थे।
जिले में बाल विवाह विशेषकर बालिकाओं का हो रहा है, सभी विवाह में समझाईस दी जा रही है और बाल विवाह नहीं करने का पंचनामा भी तैयार किया जा रहा है। विवाह स्थल में बाल विवाह से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया जा रहा है। टीम जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में सक्रिय है। बाल विवाह रोकने में जिला बाल संरक्षण इकाई के अमित कुमार भारिया, अखिलेष सिंह, प्रियंका सिंह, जैनेन्द्र दुबे, अंजनी साहू, कुमारी अनिता पैकरा, पवन धीवर, बालिन्दर प्रसाद सिंह, हर गोविन्द का विषेष योगदान रहा।
साथ ही पुलिस विभाग से रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी रामानुजनगर, सुनिता भारद्वाज, भैयाथान की उप निरीक्षक, कपिल देवनारयाण पाण्डेय, चौंकी प्रभारी बसदेई के आरक्षक आनंद कुमार सिंह, अमरेन्द्र दुबे, रमेष कसेरा, रविन्द्र सिंह चौंकी प्रभारी लटोरी, थाना सूरजपुर से धनेष्वर कुषवाहा, सौंकी लाल चौहान, राम नायक, पुनम सिंह, मीना सिंह, चौंकी करंजी व थाना विश्रामपुर से वरुण तिवारी, संतोष सिंह, संजय मरावी, फुलवन सिंह, मोहरसोप से छोटे लाल कुजूर, ओस्कर मिंज सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


