मथुरा में अवैध रुप से रहने वाले 17 बांग्लादेशी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के छाता क्षेत्र में अवैध रुप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के छाता क्षेत्र में अवैध रुप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताय कि घुंमतू जाति व बावरिया गिरोह को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक छाता जगदीश कालीरमन के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम अकबरपुर में रेलवे गेट के निकट सड़क किनारे खाली जगह में झुग्गी झोपड़ियों में अवैध रूप से रहकर कबाड़ आदि बीनने का काम कर रहे 17 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से स्थानीय अभिसूचना इकाई की टीम ने भी पूछताछ की। पकड़े गए 17 बांग्लादेशियों में आठ नाबालिग हैं । पुलिस ने पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई करके अदालत में पेश किया तथा वहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।


