वन क्षेत्रों में अतिक्रमण करने वाले 17 गिरफ्तार
गुरूवार को दुगली रेंज के कक्ष क्रमांक 254 में अवैध कब्जा जमाने वाले 4 महिला समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया....

वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
धमतरी। गुरूवार को दुगली रेंज के कक्ष क्रमांक 254 में अवैध कब्जा जमाने वाले 4 महिला समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुगली रेंज के कक्ष क्रमांक 254 में ग्राम मुनईकेरा, गुड़रापारा, कोलियारी, गोविंदपुर, इमलीपारा, अर्जुनी के 92 ग्रामीणों ने जंगल काटकर अवैध कब्जा कर लिया था।
इन ग्रामीणों को वन भूमि से बेदखल होने नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद भी ग्रामीणों ने कब्जा नहीं छोड़ा। बुधवार को डीएफओ विवेक आचार्य के निर्देश पर वन अमला मौके पर पहुंचा. जहां पर 17 ग्रामीण मौजूद पाए गए।
इन ग्रामीणों को भारतीय वन अधिकार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि 75 अतिक्रमणकारी पहले ही मौके से फरार हो चुके थे। गिरफ्तार अतिक्रमणकारियों को न्यायालय में पेश कर 15 दिन की न्यायिक हिरासत वन विभाग ने मांगी है।


