औरंगाबाद शहर में जल आपूर्ति के लिए 1680 करोड़ रूपये मंजूर
महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद शहर में पानी की समस्या को हल करने के लिए जल आपूर्ति योजना के लिए 1680 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है

औरंगाबाद। महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद शहर में पानी की समस्या को हल करने के लिए जल आपूर्ति योजना के लिए 1680 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है और 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में
उद्घाटन किया जाएगा।
औरंगाबाद के संरक्षक मंत्री सुभाष देसाई, शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, रोजगार गारंटी और बागवानी मंत्री संदीपन भौमरे और राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
श्री देसाई ने बुधवार को मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाताओं को बताया कि इस योजना का शुभारंभ श्री ठाकरे द्वारा गरवारे स्टेडियम परिसर से किया जाएगा। इसके साथ ही, शहर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन
भी उनके द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि औरंगाबाद शहर के नागरिकों को पीने के पानी की आपूर्ति के लिए जायकवाड़ी बांध से प्रस्तावित पाइपलाइन बिछाई जाएगी। कोविड के कारण इन कार्यों के उद्घाटन में देरी हुयी है। लेकिन अब काम तेजी से होगा।
श्री देसाई ने कहा कि जलापूर्ति योजना 1,680 करोड़ रुपये की है और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा द्वारा लागू किया जाएगा। योजना से शहर की पानी की समस्या स्थायी रूप से हल हो जाएगी। औरंगाबाद शहर में शामिल सतारा-देलाई क्षेत्र को भी इस योजना से लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2052 तक शहर की आबादी 33 लाख हो जाएगी और इसका उद्देश्य तत्कालीन आबादी को पानी की आपूर्ति करना है। शहर का कोई भी हिस्सा पानी से वंचित नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि योजना का निजीकरण नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि नागरिकों पर किसी भी तरह से अतिरिक्त बोझ नहीं होगा और नागरिकों को उचित दर पर पानी मिलेगा।


