Begin typing your search above and press return to search.
सऊदी अरब में कोरोना के 1644 नए मामलों की पुष्टि
सऊदी अरब में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1644 नए मामले सामने आए जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80185 पहुंच गयी

रियाद । सऊदी अरब में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1644 नए मामले सामने आए जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80185 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल संक्रमित मामलों में 25191 सक्रिय मामले हैं जबकि 429 लोगों की हालात गंभीर है। पिछले 24 घंटों में यहां 3531 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं और अब तक 54553 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
सऊदी अरब में कोरोना से गुरुवार को 16 और मौतें हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 441 हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 770696 टेस्ट कराए जा चुके हैं।
सऊदी अरब और चीन इस महामारी से निपटने के लिए एक दूसरे का समर्थन कर रहे हैं। गत फरवरी में सऊदी ने चीन की मदद का प्रस्ताव दिया था।
Next Story


