कला व शिल्फ प्रतियोगता में 160 प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर
योजस के बैनर तले सोमवार को विद्यार्थियों के लिए कला और शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन राघव पब्लिक स्कूल में किया ग
नोएडा (देशबन्धु)। योजस के बैनर तले सोमवार को विद्यार्थियों के लिए कला और शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन राघव पब्लिक स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में एनसीआर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के 160 बच्चों ने लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्या सुप्रीति चौहान ने किया। प्रतियोगिता में ज्ञानेश्वरी इंस्टीट्यूट के कला और शिल्प के अद्यापकों ने मूल्यांकन किया ।
प्रतियोगिता में अंडर-5 कला श्रेणी में मोहिब लोदी ने प्रथम, सर्विका सिंह दूसरा व अनस इकबाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिल्प में सर्विका सिंह प्रथम स्थान पर रहीं वहीं, आदित गोर्ले दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर- 5 से 7 साल में आर्ट श्रेणी में लात्वन वांचू ने पहला कार्तिक श्रीवास द्वितीय और गोर्म वांचू को तीसरा स्थान मिला।
शिल्प में गोरामा वांचू पहला असमी गर्ग दूसरा और लावानी वांचू तीसरा स्थान पर रहे। अंडर-7 से 9 साल की श्रेणी में कला वर्ग में प्राची चौधरी ने प्रथम, आदर्श रावत को दूसरा और आदित्य कुमार को तीसरा स्थान मिला। वहीं, 9 से 11 साल तक के वर्ग में कला श्रेणी में एडिता सिंह ने प्रथम, अक्षरा गोर्ले को दूसरा और अभिक रॉय को तीसरा स्थान मिला।
शिल्प में, अक्षारा गोर्ले ने प्रथम, पार्थवी अग्रवाल को दूसरा और अरशी अरोड़ा को तीसरा स्थान मिला। 11 से 13 साल के वर्ग में कला श्रेणी में श्रेया गुप्ता को प्रथम, कश्यश नागर ने दूसरा और दिक्षण कुमार को तीसरा स्थान मिला।
शिल्प में, तरूण नगर ने प्रथम, ध्रुव कलशन को दूसरा स्थान मिला और आशी मेहता ने तीसरा स्थान दिया।


