Begin typing your search above and press return to search.
लीबिया तट से 160 अवैध प्रवासी बचाये गये
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने लीबिया तट के पास से मंगलवार को 160 से अधिक अवैध प्रवासियों को बचाया।

त्रिपोली । अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने लीबिया तट के पास से मंगलवार को 160 से अधिक अवैध प्रवासियों को बचाया।
आईओएम ने ट्वीट कर बताया, “आईओएम कर्मचारी त्रिपोली में 85 प्रवासियों को आपातकालीन सहायता प्रदान कराने में जुटे हुए हैं। बीती रात करीब 75 प्रवासियों को भी जवारा लौटा दिया गया।”
उन्होंने कहा, “हमारे मत से लीबिया एक सुरक्षित बंदरगाह नहीं है।”
संगठन के मुताबिक महिलाओं और बच्चों समेत 2020 में अब तक लगभग 7,000 अवैध प्रवासी बचाये गये हैं और वे लीबिया लौट आये हैं।
आईओएम की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष अब तक केंद्रीय भूमध्यसागरीय मार्ग पर 123 प्रवासियों की मृत्यु हो गई और 180 लापता हो गये हैं।
Next Story


