Top
Begin typing your search above and press return to search.

कैफियत एक्सप्रेस हादसे की वजह से 16 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

 उत्तर प्रदेश के औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कम से कम 16 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं

कैफियत एक्सप्रेस हादसे की वजह से 16 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कम से कम 16 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार 12003 लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को मुरादाबाद गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली भेजा जायेगा।

12323 हावडा आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को अब मुगलसराय लखनऊ मुरादाबाद होते हुए आनन्द विहार टर्मिनल जायेगी।
12487जोगबनी आनन्द विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस को लखनऊ से मुरादाबाद होते हुए आनन्द विहार टर्मिनल जायेगी।
12307हावडा जोधपुर एक्सप्रेस कानपुर झांसी आगरा होते हुए जायेग जबकि हावडा दिल्ली कालका मेल (12311)कानपुर झांसी आगरा पलवल होते हुए अपने गंतव्य तक जायेगी।

12452 नई दिल्ली कानपुर श्रमशक्ति एक्सप्रेस को कानपुर आगरा झांसी होते हुए दिल्ली भेजा जा रहा है।
12398 नई दिल्ली गया महाबोधि एक्सप्रेस पलवल झांसी और मानिकपुर होते हुए अपने गंतव्य तक जायेगी।
14006 आनन्द विहार सीतामढी लिच्छवी एक्सप्रेस मुरादाबाद लखनऊ वाराणसी होते हुए गया पहुंचेगी।
15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस मुरादाबाद लखनऊ होते हुए अपने गंतव्य जायेगी।
इसी तरह 12875 पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस लखनऊ मुरादाबाद और गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।
15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस को लखनऊ मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।
13008 गंगानगर हावडा तूफान एक्सप्रेस अब आगरा झांसी मानिकपुर इलाहाबाद छिवंकी और मुगलसराय के रास्ते जायेगी।
12873 हटिया आनन्द विहार टर्मिनल झारखंड एक्सप्रेस को कानपुर झांसी आगरा कैन्ट एतमादपुर मितावली और गाजियाबाद होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी।
18101 टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस को छिंवकी मानिकपुर झांसी पलवल होते हुए जायेगी जबकि 12307 हावडा जोधपुर एक्सप्रेस को कानपुर झांसी आगरा कैन्ट होते हुए रवाना किया गया है।
12311हावडा दिल्ली कालका मेल का कानपुर झांसी आगरा पलवल होते हुए गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it