साल के अंत 16 हजार आबंटियों को मिलेगा मकान व भूखंड पर कब्जा
भूखंड व मकान पर कब्जा लेने की यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के आबंटियों को राहत भरी खबर है। प्राधिकरण ने दिसंबर तक 16 हजार से ज्यादा आबंटियों को भूखंड व मकान पर कब्जा देने का फैसला लिया है
ग्रेटर नोएडा। भूखंड व मकान पर कब्जा लेने की यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के आबंटियों को राहत भरी खबर है। प्राधिकरण ने दिसंबर तक 16 हजार से ज्यादा आबंटियों को भूखंड व मकान पर कब्जा देने का फैसला लिया है।
सेक्टर-18 व 20 के 21 हजार आबंटियों में से साढ़े दस हजार आबंटियों को दिसंबर तक भूखंड पर कब्जा दिया जाएगा। इस सेक्टर में चार हजार, दो हजार व एक हजार वर्गमीटर के आबंटियों को 50 फीसदी ही भूखंड मिलेगा। यह जानकारी यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार ने शुक्रवार को वार्ता के दौरान दी।
इससे पहले चेयरमैन ने यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ शहर का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने टप्पल के बाजना कट पर जाकर बन टोल रैंप का निरीक्षण किया। जेवर टोल प्लाजा पर जाकर यमुना सारथी योजना की जानकारी ली। इसके अलावा औद्योगिक, संस्थागत व आवासीय सेक्टरों का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली।
चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने 2009 में सेक्टर 18 व 20 में 21 हजार भूखंडों की योजना निकाली थी। जिसमें चार हजार, दो हजार, एक हजार, पांच सौ व तीन सौ वर्गमीटर के भूखंड थे।
आबंटियों को 2013 तक भूखंड पर कब्जा देने का वादा किया गया था। लेकिन अभी तक उन्हें कब्जा नहीं मिल पाया है। प्राधिकरण की प्राथमिकता में अब आबंटियों को भूखंड पर कब्जा देने की है। सेक्टर में आंतरिक विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
तीन जून तक 416 आबंटियों को, नवंबर तक 1437 आबंटियों को भूखंड पर कब्जा दिया जाएगा। दिसंबर तक अंत कुल साढ़े दस हजार आबंटियों को भूखंड पर कब्जा दिया जाएगा।


