मिस्र सेना के इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में 16 आतंकवादी ढेर
मिस्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना ने इस्लामी आतंकवादियोें के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करते हुए कम से कम 16 आतंकवादियों को मार गिराया

काहिरा। मिस्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना ने इस्लामी आतंकवादियोें के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करते हुए कम से कम 16 आतंकवादियों को मार गिराया जबकि 34 अन्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
सेना ने कल बताया कि यह अभियान शुक्रवार काे शुरू किया गया था। उत्तरी सिनाई क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के तहत विभिन्न ठिकानों पर सेना ने जाेरदार कार्रवाई की है और इसमें 16 आतंकवादी मारे गए और 34 अन्य संदिग्धाें को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा हवाई हमलों के जरिए हवाई और आर्टीलियरी हमलों से बचने के लिए आतंकवादियों के 66 ठिकानों, हथियारों के जखीरों, कई एसयूवी और मोटरसाईकिल भी नष्ट कर दिये गये। छापेमारी के दौरान भूमिगत होने के लिए भी आतंकवादी इन ठिकानों का इस्तेमाल करते थे।
मिस्र की एक मस्जिद में गत नवंबर में हुए भीषण आत्मघाती हमले में 300 से अधिक लोग मारे गए थे जो अरब दुनिया में सबसे भयानक हमला था। इस हमले को गंभीरता को लेते हुए राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी ने 29 नवंबर को सेना को तीन माह में आतंकवादियों का खात्मा करने के निर्देश दिए थे।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहले इस अभियान को सिनाई क्षेत्र में ही चलाया गया था लेकिन बाद में नील नदी डेल्टा और पश्चिमी रेगिस्तान के कुछ हिस्सों को जोड़ा गया है।


