महोबा में दूषित पानी पीने से 16 और बीमार
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कथित रूप से सरकारी हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 16 अन्य दलित व्यक्ति बीमार हो गए हैं।

महोबा | उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कथित रूप से सरकारी हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 16 अन्य दलित व्यक्ति बीमार हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को पानी पीने से 32 व्यक्ति बीमार हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। महोबा जिले की सदर तहसील क्षेत्र के पलका गांव में कथित रूप से हैंडपंप के दूषित पानी से मंगलवार से शुरू हुए दलितों के बीमार होने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मंगलवार को उल्टी-दस्त के इलाज के लिए 32 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को फिर से 16 लोगों को भर्ती कराना पड़ा है।
हालांकि, सदर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार ने शुक्रवार को कहा, "गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी भी रुकी हुई है और स्थिति अब नियंत्रण में है।"
वहीं, जल निगम के अधिशाषी अभियंता संदेश सिंह तोमर ने कहा, "जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तर पर की गई जांच में हैंडपंप का पानी 'सामान्य' पाया गया है। जबकि वैक्टीरिया की जांच के लिए पानी का नमूना बबीना की प्रयोगशाला भेजा गया है, अभी रिपोर्ट नहीं आई है।"
उन्होंने कहा, "गुरुवार को जितेंद्र (15), नितेंद्र (14), खुशबू (16), देशरानी (65), दशरथ (65), मीरा (26), रामपाल (20), मानकुंवर (60), संतोषी (12), निर्दोष (8), खूबचंद्र (45), किसुनी (40), आनंद (10), विजय (13), आरती (12) और हरीश (14) की भी हालत बिगड़ने के बाद एंबुलेंस के जरिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।"


