16 जुआड़ी गिरफ्तार, 33 हजार रूपए नकद जब्त
क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को नवागढ़ क्षेत्र से 16 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है

जांजगीर। क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को नवागढ़ क्षेत्र से 16 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जिनसे 33 हजार नगद रकम के साथ चार मोटर सायकल व 12 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया है। पकड़े गये जुआरियों में बलौदा बाजार, महासमुन्द, दुर्ग से आये जुआरी शामिल है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां किस स्तर पर जुए के फड़ का संचालन किया जा रहा था।
नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम केरा के नदी किनारे सुनसान ईलाके में जुए का बड़ा फड़ लगने की सूचना क्राइम ब्रांच की टीम को पिछले कुछ समय से मिल रही थी। जिसकी तस्दीक करने के बाद पुलिस ने योजना बनाकर छापेमार कार्रवाई की। इसके लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने पामगढ़ व बिर्रा थाने की भी मदद ली थी।
पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज की गई कार्रवाई के दौरान कुछ जुआरी भागने में सफल हो गये, वहीं मौके पर 16 जुआरी पकड़े जा सके। जिनके पास से 33 हजार नगद रकम के अलावा चार मोटर सायकल व 12 नग मोबाईल फोन बरामद किया गया।
पकड़े गये जुआरियों की पहचान में पता चला कि इसमें महासमुन्द, बलौदा बाजार, दुर्ग, भिलाई से जुआ खेलने लोग आये हुये थे। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां प्रतिदिन लाखों का जुआ होता रहा है।
हालांकि पुलिस को मौके पर कोई वाहन तो नहीं मिला, मगर सूत्र बताते है कि ये जुआरी चार पहिया वाहनों में सवार होकर पहुंचते है तथा अपना वाहन आसपास खड़ीकर नदी किनारे तक पैदल पहुंचते है। जहां लाखों का दांव लगने की बात कही जा रही है।
पुलिस एक साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने पहुंची थी। मगर इसकी भनक लगते ही कुछ जुआरी भाग निकलने में सफल हो गये।
पकड़े गये जुआरियों में हरप्रित सिंह पिता कृष्ण सिंह, शत्रुहन सिंह पिता कन्हैया लाल दोना साकिन पिथौरा जिला महासमुन्द, प्रकाश मनहर पिता जगत, मंजित सारथी पिता लक्ष्मीप्रसाद, संतोष पिता प्रेमचंद भोसले तीनों साकिन केरा थाना नवागढ़, नवल सिंह पिता केदार सिंह कोड़ाभाठ थाना पामगढ़, बुद्धेश्वर प्रसाद सारथी पिता चुन्नीलाल शिवरीनारायण, केशव साहू पिता जगत राम साहू दुर्ग, संतोष कुमार यादव पिता महादेव दुर्ग, राजीव उर्फ अमित कुमार सिंह पिता महेन्द्र सिंह दुर्ग, भुवनलाल पिता सिताराम सतनामी बिलाईगढ़, बलौदाबाजार, कृष्ण सिदार पिता श्यामलाल ढिमानी मालखरौदा, आरतीलाल पिता कुशुन लाल खरौद शिवरीनारायण, गेंदलाल कश्यप पिता महेत्तरलाल हसौद, रामेश्वर पिता रिखीराम जाटवर बिलाईगढ़ बलौदाबाजार, धरमप्रकाश पिता शंकरलाल सतनामी नरधा गिधौरी शामिल है। इनके खिलाफ नवागढ़ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये थाने में रखा है।


