Begin typing your search above and press return to search.
बिहार में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला
बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव करते हुये आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया

पटना। बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव करते हुये आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें दो आयुक्त और पांच जिलाधिकारी शामिल हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की यहां जारी अधिसूचना के अनुसार, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को उद्योग विभाग के सचिव तथा मगध प्रमंडल, गया के आयुक्त पंकज कुमार पाल को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभग के सचवि के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ को मगध प्रमंडल, गया का आयुक्त, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार को तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर का आयुक्त तथा श्रम संसाधन विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार को कोसी प्रमंडल, सहरसा के आयुक्त के पद पर तबादला किया गया है।
Next Story


