Begin typing your search above and press return to search.
चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने पर 16 उम्मीदवारों को नोटिस
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान खर्च का ब्यौरा पेश न करने पर 16 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान खर्च का ब्यौरा पेश न करने पर 16 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आज यहां बताया कि कल चुनाव आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक की मौजूदगी में उम्मीदवारों के खर्चों की जांच के दौरान बांसी विधानसभा सीट के पांच सोहरतगढ़ इटवा और डुमरियागंज सीट के तीन-तीन जबकि कपिलवस्तु सीट के दो उम्मीदवारों के गैर हाजिर पाए जाने पर इन उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया।
गंगवार ने बताया कि उम्मीदवारों के खर्च की अगली जांच आगामी मंगलवार को होगी।
Next Story


