हाई सेकेंडरी स्कूल से 16 उत्तर पुस्तिका गायब, हड़कंप
गौरेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 16 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हुई

गौरेला। गौरेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 16 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हुई। उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया मामले में प्राचार्य ने पेपर जांचने वाली व्यख्याता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नवमी एवं 11 वीं की परीक्षा स्थानीय बोर्ड के रूप में लिए जाने का आदेश जारी किया है जिसके लिए प्रश्न पत्र स्थानीय स्तर पर छटनी कर बनाए गए थे परीक्षा के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने का भी आदेश हुआ था, जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार गुरुवार को स्थानीय बोर्ड 9वी एवं 11 वीं परीक्षा खत्म हो गई गौरेला के लालपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की के लिए स्कूल के टीचरों को दी गई थी।
नवमी कक्षा की गणित की और ग्यारहवीं कृषि विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का जिम्मा शिक्षिका कुवारी अन्नू केवड़ा को दिया गया था उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर जब उन्होंने स्कूल में जमा किया तो गिनती में 16 उत्तरपुस्तिकाएं कम निकली इसमें नवमी गणित की 6 और 11 वीं कृषि विज्ञान की 10 उत्तरपुस्तिकाएं शामिल हैं उत्तर पुस्तिकाओं की कम होने की जानकारी मिलते ही शिक्षिका अन्नू केवरा सकते में आ गई और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया प्राचार्य राजेंद्र त्रिपाठी जोगीसार में केंद्राध्यक्ष से वापस आने पर पूछने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई उन्होंने शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। जिन छात्रों की उत्तरपुस्तिका गुमी है उन छात्रों के भविष्य को देखते हुए उनका फिर से परीक्षा ली गयी।
शुक्रवार को नवमी एवं ग्यारहवीं के विद्यर्थियों को स्कूल बुलाया गया जिन छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाएं गायब है। प्राचार्य राजेंद्र त्रिपाठी का कहना है नवमी एवं 11वीं की उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने के मामले में 2 पहले ही शिक्षिका को नोटिस दिया गया था जिसके जवाब में शिक्षिका ने कुछ शिक्षिको का नाम लिया है।
रिपोर्ट दर्ज होगी
शिक्षिका से स्पष्टीकरण मंगा गया था जिसमें उन्होंने कुछ साथी शिक्षकों का नाम लिया है जिस पर कल शनिवार को थाने में जा कर रिपोर्ट की जाएगी।
राजेन्द्र त्रिपाठी, प्राचार्य लालपुर
कार्रवाई होगी
लालपुर स्कूल में उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के मामले की जानकारी लगी है । मामला सही मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
हेमंत उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी


