राजस्थान में 1590 नये कोरोना पाॅजिटिव मामले आए, 13 और लोगों की मौत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के आज 1590 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 94 हजार 126 पहुंच गयी है

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के आज 1590 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 94 हजार 126 पहुंच गयी है वहीं 13 और मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतको का आंकड़ा 1164 पहुंच गया है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 325, कोटा में 185, जोधपुर में 149, अलवर में 117, अलवर में 117, अजमेर में 86,पाली 69, सीकर 61, बीकानेर में 50,झालावाड़ तके 44, भीलवाड़ा और बूंदी में 43-43, नागौर और चित्तौड़गढ़ में 39-39, बारां में 34, धौलपुर में 28, बांसवाड़ा में 26, जैसलमेर मंें 24, उदयपुर में 25, डूंगरपुर में 22, श्रीगंगानगर में 25, जालोर में 15, राजसमंद में 13, सवाई माधोपुर में 12, हनुमानगढ़ में आठ, झुंझुनू में चार नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं।
प्रदेश में आज 13 मरीजों की मौत हो गयी। इसमें जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जालौर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। मृतकों का आंकड़ा बढकर 1164 हो गया है।
राज्य में अब तक कोरोना की जांच के लिए 25 लाख 13 हजार 910 सैंपल लिये गये जिनमें 24 लाख 17 हजार 75 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 2709 लोगों की अभी रिपोर्ट आनी शेष हैं। राज्य में अब 15 हजार 090 सक्रिय मामले हैं।


