समाधान दिवस पर 155 शिकायतें दर्ज, 16 का निस्तारण
जिले के तीनों तहसील पर मंगलवार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। जिले के तीनों तहसील पर मंगलवार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आधिकारियों के समक्ष 155 शिकायत दर्ज हुई, जिसमें 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जेवर तहसील में जिलाधिकारी बीएन सिंह शिकायत सुनी जिसमें 50 शिकायतें दर्ज हुई 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में जिन विभागों के संबंध में जनता की शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका निस्तारण सभी अधिकारियों द्वारा समय बद्धता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए व उसे पोर्टल पर भी ऑनलाइन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता को भी उसके निस्तारण की जानकारी आवश्यक रूप से दी जाए ताकि वह पूर्ण रूप से संतुष्ट हो सके। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों के संबंध में वर्तमान सरकार बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही कर रही है। अत: सभी अधिकारीगण तहसील दिवस के डिस्पोजल के संबंध में गंभीरता बरतें और मानकों के अनुसार जनता की शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जेवर में बैंकर्स एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर का आयोजन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की कृषि ऋण माफी योजना के संबंध में किसानों की समस्याओं को दूर किया गया।
तहसील दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ सात दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी किया गया। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की शिकायतों को सुना गया जहां पर कुल 26 शिकायत दर्ज हुई और 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। इसके अलावा दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर 79 शिकायतें दर्ज हुई और 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह तहसीलदार पीएल मौर्य, सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, तहसीलदार जीत सिंह, जेवर में जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर राजपाल सिंह, तहसीलदार अभय कुमार सिंह मौजूद थे।


