Begin typing your search above and press return to search.
केरल में कोरोना के 1,549 नए मामले, 1897 लोग ठीक हुए
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,549 नए मामले सामने आए हैं और 1,897 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने सोमवार को यह जानकारी दी

तिरुवनंतपुरम। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,549 नए मामले सामने आए हैं और 1,897 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सुश्री शैलजा आज शाम यहां जारी बयान में कहा, “ पिछले 24 घंटों में दो व्यक्ति जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं और उनके नमूने जांच के लिए एनआईवी, पुणे भेज दिए गए हैं। अभी तक 11 लोग जो ब्रिटेन से आए हैं उनमें विषाणु का परिवर्तित स्वरूप पाया गया है।”
इस बीच कोरोना से 11 और लोगों की मौत हो गई और अब तक राज्य में कुल 4,590 लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 37,337 नमूनों की जांच की गई है और पाॅजटिविटी दर इस समय 4.14 प्रतिशत है तथा कुल 1,30,50,880 नमूनों की अब तक जांच की जा चुकी है।
वर्तमान में राज्य में हॉटस्पॉट के रूप में कुल 357 स्थानों को चिह्नित किया गया है।
Next Story


